Punjabi News

MANISH SISODIYA के हाथ AAP पंजाब की कमान ,सतेंदर जैन बने सह प्रभारी

MANISH SISODIYA APPOINTED AS PUNJAB INCHARGE BY AAP PAC

 

PUNJAB NEWS – आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व डिप्टी सी एम मनीष सिसोदिया को पंजाब का इंचार्ज बना दिया है ,सतेंदर जैन सिसोदिया का बतौर सह इंचार्ज साथ देंगे। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय आम आदमी पार्टी की हाईकमान पंजाब को लेकर सक्रिय नज़र आ रही है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को पंजाब का प्रधान बनाया गया। जबकि इससे पूर्व मुख्यमंत्री भगवंत मान ही प्रधानगी का काम देख रहे थे। सिसोदिया की नियुक्ति पर कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने ख़ुशी व्यक्त की है। उन्होंने सिसोदिया तथा सतेंदर जैन का स्वागत किया है।

इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में ये फैसला लिया गया। सौरभ गोपाल राय की जगह लेंगे। इसके अलावा आप की PAC की बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चार राज्यों में प्रभारी और 2 राज्यों में अध्यक्ष बनाए गए। महराज मलिक को जम्मू कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया। पंकज गुप्ता गोवा का प्रभारी बनाया गया। गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी, मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी और संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।

आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव और सांसद संदीप पाठक ने PAC बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक हुई कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चार राज्यों में प्रभारी और 2 राज्यों में अध्यक्ष बनाए गए। कई राज्यों में सह प्रभारी भी बनाए गए।