Punjabi News

BADAL गुट ने बिना कमेटी के शुरू की भर्तियां – MANPREET AYALI

 

PUNJAB NEWS – अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली (MANPREET AYALI) आज शिरोमणि कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (ADV HARJINDER SINGH DHAMI) द्वारा बुलाई गई 7 सदस्यीय कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे सात सदस्यीय कमेटी की दूसरी बैठक में शामिल होने आये हैं।

           जब पत्रकारों ने उनसे भर्ती प्रक्रिया के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर के आदेश में पांचों जत्थेदारों ने आदेश दिया था कि अकाली दल (SHIROMANI AKALI DAL) की नई भर्ती प्रक्रिया 7 सदस्यीय कमेटी के नेतृत्व में होगी, लेकिन अकाली दल के एक गुट ने खुद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि इस गुट ने इस संबंध में 7 सदस्यीय कमेटी को भी विश्वास में नहीं लिया। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बादल गुट का कहना है कि 7 सदस्यीय कमेटी अकाली दल कार्यालय में आकर पूरे रिकॉर्ड की जांच कर सकती है,तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा कोई संदेश नहीं मिला।

जब उनसे पूछा गया कि अकाली दल बादल गुट का दावा है कि 7 सदस्यीय समिति केवल एक निगरानी समिति है, तो उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब से स्पष्ट आदेश है कि अकाली दल की नई भर्ती 7 सदस्यीय कमेटी के नेतृत्व में होगी।