Punjabi News

राजीव दुग्गल की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारीयों से मिले मॉडल टाउन के दुकानदार

model town market association met dc and cp jalandhar

 

punjab news – मॉडल टाउन शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव दुग्गल के नेतृत्व में दुकानदारों के शिष्टमंडल ने जालंधर प्रशासन के अधिकारीयों से मुलाकात की। जिलाधीश डॉ हिमांशु अग्रवाल के साथ राजीव दुग्गल ने शहर की व्यवस्था को लेकर मंत्रणा की। वही शहर में बढ़ रहे अपराध तथा मॉडल टाउन के दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर शिष्ट मंडल ने जिला पुलिस प्रमुख धनप्रीत कौर से विचार विमर्श किया। दोनों शीर्ष अधिकारीयों ने श्री दुग्गल की टीम बेहतर सहयोग व् सुरक्षा देने का वादा किया। उधर प्रधान दुग्गल ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग देने की बात की है।

इस अवसर पर मॉडल टाउन शॉपकीपर्स एसोसिएशन के चेयरमैन लाली घुम्मन ,उपाध्यक्ष रमेश लखनपाल ,सुखबीर सुक्खी तथा मोनू मेहता के इलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।