पंजाब की मोहल्ला क्लीनिकों का बदला नाम , आयुष्मान आरोग्य केंद्र हुआ नाम
चंडीगढ़ – आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार एक तरफ तो केंद्र सरकार पर बनते फण्ड आर डी एफ जैसे मुद्दों पर घेरती रही है वही अब इसके उल्ट उनके सेहत प्रोजेक्ट पर केंद्र काबिज़ होता नज़र आ रहा है। पंजाब की मोहल्ला क्लीनिकों के नाम बदलने शुरू हो गए हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों के नामों पर एतराज़ जताया है। अब पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों पर इन केंद्रों के नाम बदलने शुरू कर दिए गए हैं। पंजाब में 242 आम आदमी क्लिनिक तथा 2889 सेहत एवं तंदरुस्ती केंद्र (2403 ) सब सेंटर तथा शहरी क्षेत्रों में 266 प्राइमरी हेल्थ सेंटर अब आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से जाने जायेंगे।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के तहत ही मान सरकार द्वारा यह नाम बदलने शुरू किये गए हैं। बात करें लुधियाना कि तो यहाँ कईं क्लीनिकों के नाम बदले जा चुके हैं। वहां लगी मुख्यमंत्री मान की तस्वीर भी हटा दी गयी है।
दरअसल केंद्र का एतराज़ था कि उनके पैसे से चलाये जा रहे प्रोजेक्ट को आम आदमी क्लिनिक का नाम दिया गया है। जिससे पंजाब सरकार अपनी पार्टी की ब्रांडिंग कर रही है। यह नियमों का उल्लंघन है। इसके बाद सेहत मंत्रालय द्वारा फंड रोक लिए गए। आख़िरकार बनी सहमति पर जिला सेहत संस्थाओं को बोर्ड बदलने की ज़िम्मेवारी दी गयी। इन बोर्डों को पंजाबी ,हिंदी तथा अंग्रेज़ी में आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से लिखा गया है।