जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने देखनी है 26 जनवरी की परेड ,पहुंचे हाईकोर्ट
चंडीगढ़ – जेल में रह कर लोक सभा हल्का खडूर साहिब का चुनाव जीतने वाले सांसद अमृतपाल सिंह ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पटीशन दायर की है। इस पटीशन में अमृतपाल सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड देखने के साथ साथ लोक सभा सत्र में हिस्सा लेने की अपील की है। अमृतपाल इस समय राष्ट्रिय सुरक्षा कानून (NSA ) के तहत आसाम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।
अपनी नई राजनितिक पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे के गठन के बाद दायर की गयी पहली पटीशन में अमृतपाल सिंह ने दलील दी है कि गणतंत्र दिवस और संसद सत्र में उसकी भागीदारी न्याय तथा समानता के हित में है। उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते सत्र में हिस्सा लेना उनका हक़ है। पटीशन में सांसद ने कहा है कि राष्ट्रिय महत्त्व वाले इन समागमों में उसकी मौजूदगी सार्वजानिक हित का विषय है।
खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल ने पटीशन में मांग की है कि अदालत सम्बंधित अधिकारीयों को इन महत्वपूर्ण समागमों में उनको हाज़री की इज़ाज़त देने के लिए कहें। सिंह ने कहा कि सांसद होने के नाते यह उनका संवैधानिक कर्त्तव्य है कि वह संसद के सत्रों में शामिल हों तथा संसद में जनता के मुद्दे उठाएं। पटीशन में अमृतपाल ने भारत सरकार ,पंजाब सरकार तथा अन्यों को पार्टी बनाया है। अभी तक इस पटीशन को सूचीबद्ध नहीं किया गया है।