Punjabi News

NAVJOT SIDHU ने मनाया TEAM INDIA की जीत का जश्न ,ग्राउंड में PANDYA के साथ डाला भांगड़ा

NAVJOT SIDHU DANCE WITH HARDIK PANDYA

 

SPORTS NEWS – भारत ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा  (ROHIT SHARMA) की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है। हर जगह सिर्फ टीम इंडिया के जीत के चर्चे हैं। वहीं दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जमकर सेलिब्रेट किया।

       भारतीय खिलाड़ी मैदान में जश्न में डूबे हुए नजर आए। भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (NAVJOT SINGH SIDHU) ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने जो वीडियो शेयर की है, जिसमें वह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद सिद्धू हार्दिक को गले लगा लेते हैं। पंड्या ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले और गेंद से टीम इंडिया के लिए अच्छा योगदान दिया।

               2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ने फाइनल खेला था। उसमें भारत को पाकिस्तान ने हराया था। उस वक्त भी हार्दिक पंड्या टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 43 गेंदों में 76 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। लेकिन वह भारत को मैच नहीं जिता पाए थे। हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। लेकिन 8 साल बाद दुबई में पंड्या का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हुआ। हार्दिक बीते 1 साल के अंदर भारत के साथ 2 आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं।