Punjabi News

पंजाब में आज से होंगे ONLINE CHALLAN , CM MANN ने किया उद्घाटन

ONLINE CHALLAN STARTED IN PUNJAB BY CM MANN

 

PUNJAB NEWS – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN) ने 21 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (CITY MONITORING SYSTEM)और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (TRAFFIC MANAGEMENT SYSTEM) (फेज-1) का उद्घाटन किया। इस सिस्टम के शुरू होने के बाद अब मोहाली की सभी सड़कें पुलिस की निगरानी में होंगी। इसके अलावा चंडीगढ़ मॉडल पर ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों को ई-चालान (E-CHALLAN) जारी किया जाएगा।

                   उन्होंने कहा कि पंजाब में आज से ऑनलाइन चालान (ONLINE CHALLAN) काटे जाएंगे। अब एआई से जुड़े 19 बिंदुओं पर कुल 351 कैमरे लगाए जाएंगे। ये नियम आपकी जान बचाने के लिए बनाए गए हैं, पैसा कमाने के लिए नहीं। जान-माल की रक्षा करना सरकार का काम है।उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जंग कोई एक दिन का फैसला नहीं है, इसे शुरू करने के लिए कई बैठकें हुईं। सीएम ने कहा कि जो लोग नशे के दलदल में फंस गए हैं उनका इलाज किया जाएगा और उन्हें काम दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि नशे के दलदल में फंसे इन भोले-भाले युवाओं की कोई गलती नहीं है, बल्कि रोजगार के अभाव में बढ़ी बेचैनी के कारण उन्होंने यह रास्ता अपनाया। और कुछ बुरे लोगों ने इसका फायदा उठाकर उन्हें और भी गहरे गड्ढे में धकेल दिया।

मुख्यमंत्री ने यह खुलासा मोहाली के सेक्टर 79 स्थित सोहाना पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए किया। जहां से 24 घंटे ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी। पहले चरण में शहर के 20 प्रमुख चौराहों/स्थानों पर सिस्टम लगाया जाएगा। पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब पुलिस को इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी फंड भी मिल गया है।