Punjabi News

CM MANN को समर्थन , ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के हक़ में इस गाँव ने ली शपथ

PANCHAYATS SUPPORTS CM MANN ON YUDH NASHON VIRUDH COMPAIGN

 

PUNJAB NEWS – पंजाब की ‘आप’ सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध चलायी जा रही मुहीम को प्रदेश भर से समर्थन मिल रहा है। बुलडोज़र का पंजा जहाँ लोगों में ख़ुशी ला रहा है। वही रोज़ाना नशा तस्करों की धरपकड़ ने लोगों को राहत की सांस दी है। मुख्यमंत्री के अटल इरादों का पंजाब की जनता पर असर पड़ा है।

पंजाब के गाँवों से भी नशे के विरुद्ध आवाज़ उठनी शुरू हो गयी है। पंजाब के विभिन गाँवों से पंचायतों ने युद्ध नशों विरुद्ध को सही कार्रवाई बताते हुए अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है। जिला बठिंडा के ब्लॉक संगत की पंचायतों ने यह शपथ ली है कि वे किसी भी नशा तस्कर की कोई सहायता नहीं करेंगी। विभिन्न गांवों के सरपंचों ने पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का जोरदार समर्थन किया और प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई के दौरान तस्करों की किसी भी प्रकार की मदद न करने की शपथ ग्रहण की।