सुनंदा शर्मा मामले में प्रोड्यूसर PINKY DHALIWAL को हाई कोर्ट से मिली राहत
producer pinky dhaliwal get relaxation on arrest
PUNJAB NEWS – सुनंदा शर्मा (SUNANDA SHARMA) मामले में पिंकी धालीवाल (PINKY DHALIWAL) को हाई कोर्ट (HIGH COURT) से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को अवैध बताया है. पिंकी धालीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. आपको बता दें कि पिंकी धालीवाल को 9 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.
सुनंदा शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए पिंकी धालीवाल जैसे प्रोड्यूसर्स को इंडस्ट्री का मगरमच्छ बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अब ऐसे मगरमच्छों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. सुनंदा शर्मा ने यह भी कहा कि मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की.उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने हमसे कड़ी मेहनत कराई. उन्होंने हमारी मेहनत की कमाई से अपना घर भरा। ये लोग हमारे साथ भिखारियों जैसा व्यवहार करते हैं.इसके साथ ही पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने और भी खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे इतना बीमार कर दिया कि मैं कमरे में अकेले बहुत रोई। मैंने कई बार खुद को मारने की भी कोशिश की लेकिन फिर भी लोगों के सामने हंसता रहा।’