POLICE TRANSFERS : DHANPREET KAUR होंगी जालंधर की नई POLICE COMMISSIONER ,स्वपन गए फ़िरोज़पुर
PUNJAB NEWS – पंजाब सरकार (PUNJAB GOVT.)ने आज नए आदेश जारी करते हुए पंजाब पुलिस (PUNJAB POLICE) में कई फेरबदल किए है। आज करीब 21 IPS पुलिस अधिकारीयों के तबादले किए गए हैं। जालंधर (JALANDHAR) की बात करें तो यहाँ लंबे समय से सेवाएं दे रहे स्वपन शर्मा (SWAPAN SHARMA) को फ़िरोज़पुर भेज दिया गया है। वहां वह डी आई फ़िरोज़पुर रेंज (DIG FEROZPUR RANGE) अपनी भूमिका निभाएंगे। जालंधर में उनकी जगह 2006 की IPS धनप्रीत कौर (DHANPREET KAUR) ने ली है। वह लुधियाना में आई जी के तौर पर तैनात थी।