Punjabi News

PUNJAB VIDHAN SABHA का दो दिवसीय SESSION आज से शुरू, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

 

PUNJAB NEWS-  पंजाब विधानसभा (PUNJAB VIDHAN SABHA) का दो दिवसीय सत्र  (TWO DAYS SESSION )आज से शुरू होने जा रहा है। बजट (BUDGET)  बैठक से पहले इस सत्र में संभावना है कि पंजाब सरकार (PUNJAB GOVT.) कृषि विपणन नीति (AGRICLUTURE MARKETING POLICY) के राष्ट्रीय मसौदे के खिलाफ एक विशेष प्रस्ताव लाएगी।पंजाब के किसान (FARMERS) संगठन लगातार इस ड्राफ्ट के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग कर रहे हैं। पंजाब सरकार शंभू और खानूरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव ला सकती है।

पंजाब विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक, विधानसभा का सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा और सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सत्र की कार्यवाही होगी।यह 16वीं पंजाब विधानसभा का सातवां सत्र होगा। इसके बाद प्रश्नकाल और शून्यकाल होगा। इसी तरह पंचायती राज इकाइयों से संबंधित समितियों की रिपोर्ट भी सदन में पेश की जायेगी। वार्षिक रिपोर्ट और प्रबंधन रिपोर्ट भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी।