दूसरे राज्यों में बंद पंजाब के कैदियों को लाया जाएगा पंजाब – हरपाल चीमा
punjabi prisoner will bring back to state -harpal cheema
PUNJAB NEWS – पंजाब सरकार ने अब दूसरे राज्यों की जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टरों और अपराधियों को पंजाब लाने के लिए नई नीति बनाई है। इसके तहत किसी भी राज्य की जेलों में बंद कैदियों को पंजाब लाया जा सकता है। साथ ही उन राज्यों में अपराध में शामिल कैदियों को भी पंजाब से भेजा जा सकता है।
यह फैसला आज पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया। यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी। इसके साथ ही सामाजिक विभाग में भी काफी समय से कई पदों पर पुनर्गठन चल रहा था। यह प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। सभी पद ए श्रेणी के अधिकारियों के लिए हैं। चीमा ने कहा कि पंजाब की जेलों में 31 हजार कैदी हैं, जिनमें से 11 हजार कैदी एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) मामलों में हैं। इसके अलावा, लगभग 200 गैंगस्टर, 75 आतंकवादी और 160 बड़े तस्कर जेलों में बंद हैं।पहले कैदियों की अदला-बदली की कोई नीति नहीं थी, लेकिन इस नई नीति से अब अपराधियों और गैंगस्टरों पर काबू पाया जा सकेगा। इससे पहले दूसरे राज्यों की जेलों में बंद 46 गैंगस्टरों की सूची तैयार की गई है।जो पंजाब से भागने के लिए दूसरे राज्यों की जेलों में छुपे हुए हैं।
इसके अलावा विद्यालय समिति के सदस्यों की संख्या भी अब 16 कर दी गयी है। इसमें 12 सदस्य अभिभावक होंगे, जबकि 4 सदस्य स्कूल से होंगे। साथ ही विधायक और एमसी भी अपने सदस्यों को कमेटी में भेज सकेंगे।चेयरमैन का चयन अभिभावकों में से किया जाएगा ताकि एमएलए और एमसी को स्कूल की जरूरतों के बारे में जानकारी मिल सके।
वहीं, वाइस चेयरमैन का चयन दूसरे वर्ग (स्कूल से) से किया जाएगा। इसके अलावा पंजाब तीर्थयात्रा समिति और पंजाब सलाहकार एवं पर्यटन बोर्ड के चेयरमैन ने कोई भी मानदेय न लेने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दों पर भी फैसले लिए गए हैं।