Punjabi News

कैनेडा पढ़ाई करने गए पंजाबी नौजवान की मौत

तरनतारन – कैनेडा में पड़ने जाने वाले छात्रों के लिए जहाँ शिक्षा के साथ साथ आजीविका चुनौती बना हुआ है। वहीँ दुर्गम परिस्तिथयों में भारतीय ख़ासकर पंजाबी नौजवान अपनी जान गवां रहे है। वर्ष 2024 में मौतों की स्तिथि अब अगले साल में भी दिखनी शुरू हो गयी है। करीब अढ़ाई साल पहले पंजाब से कैनेडा गए 25 वर्षीय नौजवान की विनिपेग में मौत हो जाने की ख़बर मिली है। मृतक की पहचान तरनतारन ज़िले के गाँव पंडोरी रण सिंह सतपाल सिंह के रूप में हुई है। सतपाल स्टडी वीज़ा पर कैनेडा गया था। मृतक के पिता गुरमीत सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। वह माँ बाप का इकलौता बेटा था। सतपाल के मौत के कारण की अभी तक पुष्ट जानकारी नहीं मिली है। नौजवान ]की मौत के बाद गाँव में शोक का माहौल है।