CANADA गया था मेहनत करने ,लग गयी 10 लाख़ डॉलर की LOTTERY
CANADA NEWS -CANADA के ब्रैम्पटन (BRAMPTON )के रहने वाले जगमोहन सिंह ढिल्लों (JAGMOHAN SINGH DHILLON) ने 10 लाख डॉलर (ONE MILLION DOLLAR) की लॉटरी (LOTTERY) जीती है। तीन बच्चों के पिता 15 साल से लॉटरी खेल रहे थे और पहली बार इतनी बड़ी रकम जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने दक्षिणी ओंटारियो के स्टोनी क्रीक से एक लॉटरी टिकट खरीदा था।
ओन्टारियो लॉटरी और गेमिंग कमीशन द्वारा उन्हें राशि का चेक सौंप दिया गया है। ढिल्लों ने कहा कि इतनी बड़ी रकम जीतने की बात जानकर वह हैरान रह गए और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि यह सच होगा। ढिल्लों गृह निर्माण (HOUSE CONSTRUCTION) व्यवसाय में हैं, उन्होंने कहा कि जीती हुई राशि से वह अपने घर को कर्ज से मुक्त कराने को प्राथमिकता देंगे।