पंजाब भर में देर रात से बारिश जारी , YELLOW ALERT
PUNJAB NEWS – पंजाब (PUNJAB) में आज बारिश (RAIN)को लेकर येलो अलर्ट (YELLOW ALERT) जारी किया गया है। पंजाब में आज तेज हवाओं (THUNDER STORM) के साथ भारी बारिश की आशंका है। रात से ही कई जिलों में बारिश (RAIN)हो रही है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में औसत अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है।
हालांकि, राज्य में यह सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। राज्य में सबसे अधिक तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पटियाला में था। पश्चिमी विक्षोभ (WESTERN DISTURBANCE) की सक्रियता के कारण ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कल बुधवार को पंजाब के अधिकतर शहरों में बादल (CLOUDS)छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, आज पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एसएएस नगर, संगरूर, पटियाला, मनसा और बठिंडा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ (WESTERN DISTURBANCE) के सक्रिय होने के बाद पंजाब में तापमान गिर रहा है। आज भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है लेकिन उसके बाद एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच मौसम में थोड़ा सुधार होगा।