Punjabi News

राम नवमी शोभा यात्रा का भव्य स्वागत करेगी चिंतपूर्णी मंदिर सुधार सभा – विजय चड्ढा

 

PUNJAB NEWS – श्री राम नवमी को लेकर जालंधर शहर में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। एक तरफ जहाँ शोभा यात्रा की भव्यता को देखने के लिए भक्त लालायित हैं वहीँ सेवादार भी इसको लेकर रोमांचित है। आज चिंतपूर्णी मंदिर सुधार सभा ब्रह्म अखाड़ा द्वारा श्री राम नवमी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बिक्रमणपुरा स्तिथ मंदिर प्रांगण में एक बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता सुधार सभा के प्रधान विजय चड्ढा द्वारा की गयी। शोभा यात्रा के भव्य स्वागत को लेकर बैठक में सभी सदस्यों तथा इलाका वासियों के साथ विचार विमर्श किया गया।

सभा के महा सचिव समीर सूरी ने बताया कि शोभा यात्रा के स्वागत हेतु विशाल स्वागत द्वार माई हीरां गेट रोड पर लगाया जायेगा। चिंतपूर्णी मंदिर सुधार सभा ब्रह्म अखाड़ा इस अवसर पर राम भक्तों को प्रसाद वितरित करेगी। कमेटी ने सभी शहरवासियों को इस पावन अवसर पर हाज़री लगवाने की अपील की है।