Punjabi News

IPL का मुफ़्त मज़ा लेने वालों के लिए निराशा भरी ख़बर , RELIANCE -DISNEY ने किया फ़ैसला

 

NATIONAL NEWS –  रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRY) ने देश के लाखों क्रिकेट  (CRICKET) प्रेमियों को झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अब आईपीएल (IPL) मैचों का मुफ्त में प्रसारण नहीं करेगी। पिछले साल अमेरिकी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी स्टार (DISNEY STAR) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRY) की सहायक कंपनी Viacom 18 के विलय के बाद बने संयुक्त उद्यम Jiostar का यह एक बड़ा फैसला है।

       आईपीएल मैचों के प्रसारण पर  एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कंपनी अब हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल करेगी। इसके तहत शुरुआत में कुछ समय के लिए मैच मुफ्त में प्रसारित किया जाएगा, जिसके बाद सब्सक्रिप्शन की मांग की जाएगी. JioStar के सब्सक्रिप्शन के लिए न्यूनतम प्लान 149 रुपये है। इसका मतलब है कि अगर क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के अगले सीजन में ओटीटी (OTT) पर मैच देखना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 149 रुपये का प्लान खरीदना होगा।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की खपत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जिसका मतलब है कि अधिक ग्राहकों के जुड़ने की संभावना नहीं है। ऐसे में अब कंपनी का अगला लक्ष्य कस्टमर इंगेजमेंट को मॉनेटाइज करना है, ताकि रेवेन्यू बढ़ाया जा सके। रॉयटर्स की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में JioStar द्वारा एक नया स्ट्रीमिंग ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।

     साथ ही आईपीएल का मुफ्त प्रसारण बंद करने का कारण यह भी माना जा रहा है कि रिलायंस ने इस विलय पर 850 मिलियन डॉलर की भारी-भरकम राशि खर्च की है। ऐसे में कंपनी अब यह रकम वसूलना चाहती है.