Punjabi News

RISHIKESH में SIKH नौजवानों की दूकान पर भीड़ का हमला , दस्तार की बेअदबी ,भड़की HARSIMRAT BADAL

RISHIKESH MOB ATTACK ON SIKH SHOPKEEPER BROTHERS

 

NATIONAL NEWS – सर्वहारा नगर में पार्किंग को लेकर बाइक शोरूम मालिक और पार्षद के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA)पर वायरल (VIRAL)हो रहा है।पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि सर्वहारा नगर स्थित एक बाइक शोरूम के बाहर पार्किंग को लेकर विवाद हो रहा है। दोनों पक्षों में भयंकर युद्ध हुआ।

      भीड़ ने बाइक शोरूम पर पथराव कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। यहां भी दोनों पक्ष आपस में बहस करने लगे। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी।पार्षद वीरपाल सिंह ने शोरूम मालिक रणजीत सिंह, उनके बेटों और कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि शोरूम मालिक अवैध रूप से शोरूम की बाइकें सड़क पर खड़ी करता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि रविवार को जब वह इस संबंध में शोरूम मालिक से बात करने गए तो उन्होंने, उनके बेटों और कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। पार्षद ने शोरूम मालिक पर नस्लीय टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही शोरूम के मालिक रणजीत सिंह ने पार्षद वीरपाल सिंह व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

अकाली दल की सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल (HARSIMRAT KAUR BADAL)ने घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर घटना की निंदा की है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से इस घटना की जांच की मांग कर दोषियों खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्थानीय सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा यकीनी बनाए रखने की भी मांग की है।