सैफ अली खान को 5 दिन बाद मिली लीलावती अस्पताल से छुट्टी
मुंबई- सैफ अली खान को पांच दिन के बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 15 जनवरी की रात उन पर चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद से ही वह लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थे। हमले के बाद सैफ की पहली झलक भी सामने आ गई है। वह सफेद रंग की शर्ट, लाइट ब्लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए। अच्छी बात यह रही कि घर पहुंचकर वह अपने पैरों पर चलते हुए घर के अंदर गए। वहां उन्होंने मीडिया की ओर देखा, हाथ जोड़े, मुस्कुराए और फिर घर के अंदर चले गए। इस दौरान उनके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद दिखे।
सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने उस घर (सतगुरु शरण) नहीं गए हैं, जहां उन पर हमला हुआ था। वह अपने दूसरे घर फॉच्यूर्न हाइट्स में परिवार के साथ पहुंचे हैं। फिलहाल वह यही रहेंगे। समझा जा रहा है कि पुलिस की जांच चलने तक वह सतगुरु शरण वाले अपार्टमेंट नहीं जाएंगे। सैफ को लीलावती अस्पताल से मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे डिस्चार्ज किया गया है।
सैफ को मीडिया और फैंस से बचाकर अस्पताल की इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकला गया। वह काले रंग की सेडान कार से घर निकले। गाड़ी पर काले रंग का शीशा चढ़ा था। इसलिए अस्पताल के बाहर उनकी झलक नहीं दिखी। सैफ के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी है और बैरिकेडिंग भी की गई है। सैफ का यह दूसरा घर फॉर्च्यून हाइट्स मुंबई के टर्नर रोड पर स्थित है।