SAJJAN KUMAR पर 21 फ़रवरी को आएगा फैसला ,फांसी की हुई मांग
NATIONAL NEWS – सिक्ख क़त्लेआम (SIKH GENOCIDE) (1984) के दौरान दो हत्या के मामलों में आरोपी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार (SAJJAN KUMAR) को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (RAUSE AVENUE COURT) ने बहस के बाद मंगलवार को अपना फैसला 21 फरवरी के लिए सुरक्षित रख लिया। इससे पहले 12 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच अंतिम बहस के लिए 18 फरवरी का समय दिया था. जिसके बाद आज बहस के बाद कोर्ट ने 21 फरवरी को सजा सुनाने का फैसला सुनाया है.
आपको बता दें कि यह मामला 1 नवंबर 1984 का है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी (INDIRA GANDHI) की हत्या के बाद दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों (ANTI SIKH RIOTS) के दौरान यहां के सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरूणदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया है.
दरअसल, आज सजा का ऐलान होने से पहले पीड़ित पक्ष ने सज्जन के लिए मौत की सजा की अपील की थी. इसके बाद कोर्ट ने सजा नहीं सुनाई और गुरुवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया। बुधवार को सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि निर्भया केस की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस मामले में मौत की सजा दी जानी चाहिए. वकील ने अपना हलफनामा लिखित रूप में कोर्ट को सौंपा.