Punjabi News

AMERICA ने बगैर TURBAN बांधे DEPORT किए सिक्ख , SGPC ने जताई नाराज़गी

 

PUNJAB NEWS –  अमेरिका (AMERICA) में अवैध रूप (ILLEGAL) से रह रहे 112 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान (AMERICAN ARMY PLANE) रविवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे (AMRITSAR AIRPORT) पर उतरा। यह भारतीयों का तीसरा समूह है जिन्हें डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन (DONALD TRUMP GOVT.)द्वारा अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई के दौरान वापस भेजा गया है। सी-17 विमान रात 10:03 बजे एयरपोर्ट पर उतरा।

        आरोप लगाया जा रहा है कि अमेरिका (AMERICA)से निकाले गए (DEPORTED) सिखों (SIKHS) ने कथित तौर पर पगड़ी (TURBAN)नहीं बांधी थी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) (SGPC)ने अमेरिका की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से भारत भेजे जाने वाले सिखों को पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं दी गयी। शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों ने सिखों को पगड़ी दी ताकि वे भारत आने के बाद शरणार्थियों को लंगर और बस सेवाएं प्रदान कर सकें।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN) ने बीजेपी (BJP)पर पंजाब (PUNJAB)को बदनाम करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इन निर्वासन उड़ानों के लिए अमृतसर को लैंडिंग स्थल बनाकर जानबूझकर पंजाब की छवि खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को जानकारी देनी चाहिए कि उन्होंने किस आधार पर इस लैंडिंग के लिए अमृतसर को चुना है? डिपोर्टेड फ्लाइट के लिए अमृतसर को चुनकर पंजाब को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।