Punjabi News

SGPC ने ज्ञानी रघबीर सिंह का किया BAG PACK , ज्ञानी सुल्तान सिंह भी हटाए

SGPC REMOVED JATHEDAR AKAL TAKHT GIANI RAGHBIR SINGH 

 

PUNJAB NEWS-  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(SGPC) की आज आंतरिक कमेटी की बैठक हुई, जिसमें दो तख्तों के जत्थेदारों को उनकी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया। एस.जी.पी.सी. सदस्य कुलवंत सिंह पुडैन ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि आज की बैठक के दौरान जत्थेदार के रूप में ज्ञानी रघबीर सिंह (GIANI RAGHBIR SINGH) की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि, वह श्री दरबार साहिब के मुख्य ग्रंथी के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इसके साथ ही केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह (GIANI SULTAN SINGH) को भी सेवानिवृत्त कर दिया गया है। वह तख्त श्री केशगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी भी बने रहेंगे।

आपको बता दें कि संत बाबा टेक सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब का जत्थेदार नियुक्त किया गया है। वहीं, भाई कुलदीप सिंह गर्गज श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री केसगढ़ साहिब की जिम्मेदारी संभालेंगे।आज की बैठक में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई।