Punjabi News

शेयर बाज़ार पर गिरा ट्रंप का ‘टेरिफ बेम ‘, 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

share marker crash due to american tariff plan

 

NATIONAL NEWS –  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में तूफान आ गया है. वहीं, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 3000 से अधिक अंक टूटा और निफ्टी भी 900 अंक से अधिक गिरा है. ये सप्ताह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सप्ताह के मध्य में आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा होगी, जिसके बाद आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा आधिकारिक चौथी तिमाही की आय की घोषणा की जाएगी.

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को बड़ा नुकसान हो गया है. आंकड़ों को देखें तो निवेशकों को 5 मिनट में 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा. शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 4,03,34,886.46 करोड़ रुपए था, जो सोमवार को 9 बजकर 20 मिनट पर 3,83,95,173.56 करोड़ रुपए रह गया.इसका मतलब है कि निवेशकों को 5 मिनट में भीतर 19,39,712.9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान इस नुकसान में इजाफा देखने को मिल सकता है. दरअसल, अमेरिकी टैरिफ का असर भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिखा है. हर जगह भारी गिरावट देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया, जापान, ताइवान के बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.

ट्रंप टैरिफ के बाद शेयर बाजारों में भारी गिरावट

  • ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार में 6.4% की गिरावट
  • सिंगापुर एक्सचेंज बाजार 7% से ज्यादा गिरा
  • शंघाई क्रूड ऑयल में 7% की गिरावट
  • हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स बाजार में 9.28% की गिरावट
  • जापान के शेयर बाजार में करीब 20% की गिरावट
  • ताइवान स्टॉक मार्केट में 15% की गिरावट

जवाबी टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि कुछ भी गिरे. लेकिन, कभी-कभी, आपको चीजों को ठीक करने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ते हैं.’