Punjabi News

भर्ष्टाचार ख़िलाफ़ ‘AAP’ सरकार का कदम ,अब महिला सब इंस्पेक्टर के ख़िलाफ़ सख़्त ACTION

 

PUNJAB NEWS – भ्रष्टाचार (CORRUPTION)के खिलाफ एस.एस.पी श्री मुक्तसर साहिब (SSP MUKTSAR)ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी थाना सिटी मलोट के एस.एच.ओ. (S.H.O MALOUT) महिला सब-इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर (HARPREET KAUR)को तत्काल प्रभाव से निलंबित (SUSPEND) कर दिया गया है। इसके साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर (HARPREET KAUR) को पुलिस लाइन (POLICE LINE)में हाजिर होने के आदेश जारी किये गये हैं।

        सूत्रों से मिली कथित जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मलोट (MALOUT)में दो कारों की चोरी का मामला सुर्खियों में आया था। इस मामले में पर्चे में कुछ लोगों को रियायत देने की बात देखने के बाद एस.एस.पी इस मामले की अपने स्तर पर प्रारंभिक जांच के बाद एस.एच.ओ. हरप्रीत कौर (S.H.O HARPREET KAUR) को सस्पेंड करने का फैसला लिया।

गौरतलब है कि कल डीजीपी गौरव यादव (DGP GOURAV YADAV) ने पंजाब पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया था और चेतावनी दी थी कि पंजाब पुलिस(PUNJAB POLICE) में भ्रष्टाचार (CORRUPTION)बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि अगर निचले स्तर का कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करता है तो जिला पुलिस प्रमुख जिम्मेदार होंगे और वे बिना किसी हिचकिचाहट के उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। इसे देखते हुए एसएसपी मुक्तसर (SSP MUKTSAR)  ने SHO के खिलाफ यह कार्रवाई की है।