IND- ENGLAND ODI : SHUBMAN GILL ने शतक ठोक बनाया रिकॉर्ड, फॉर्म में लौटे VIRAT KOHLI
SPORTS NEWS – भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) एक रन पर आउट हुए तो उपकप्तान ने मोर्चा संभाला और शतक (CENTURY) ठोक दिया। शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने वनडे क्रिकेट में करियर का 7वां शतक इंग्लैंड (ENGLAND) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरा करने के साथ ही एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह एक ही मैदान पर हर फॉर्मेट में शतक मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अहमदाबाद में गिल के नाम टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में शतक था।
उधर किंग कोहली (VIRAT KOHLI) ने भी लंबे समय बाद अपने बल्ले से रन उगले हैं। कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक लगाया। वह एक बार फिर आदिल रशीद का शिकार बने और विकेट कीपर को कैच थमा बैठे।
शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लगा दिया। पहले वनडे में शतक से चूकने के बाद अब तीसरे वनडे में उन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया है। गिल ने अहमदाबाद में कमाल बैटिंग करते हुए 95 गेंदों में सेंचुरी (CENTURY) लगाई। ये उनके वनडे करियर का 7वां शतक है। बता दें इस फॉर्मेट में 507 दिनों के बाद उनके बल्ले से सेंचुरी निकली है। पिछली बार उन्होंने 24 सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में शतक लगाया था।