SKM का ऐलान : 5 मार्च को देश भर प्रदर्शन ,चंडीगढ़ में अनिश्चितकालीन धरना
PUNJAB NEWS – चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक हुई। बैठक में किसान नेताओं (FARMER LEADERS) का कहना है कि 5 मार्च को देशभर में प्रदर्शन (PROTEST) होंगे। उन्होंने कहा है कि चंडीगढ़ में अनिश्चितकाल के लिए धरना दिया जाएगा। किसान नेताओं का कहना है कि हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा है कि हम पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा है कि कमेटी एक मांग पत्र तैयार कर रही है जिसे पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा है कि हम पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि विशेष बैठक बुलाकर कृषि ड्राफ्ट को खारिज किया जाए।
किसान नेताओं ने कहा है कि हमारी मांग है कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए परिवारों के बच्चों को नौकरी दी जाए।उन्होंने कहा है कि दोआब में मक्के की बुआई होती है, लेकिन 1800 रुपये की कीमत वाला मक्के के बीज का एक बैग 3000 रुपये में बेचा जा रहा है। दोआबा में किसान डीएपी की मांग करते हैं लेकिन डीएपी न मिलने से उनकी फसलें खराब हो रही हैं।