PUNJAB CABINET MEETING: MANN GOVT. ने खोला नौकरियों का पिटारा , N.R.I’s के लिए 6 विशेष अदालतें ,बुलाया SPECIAL SESSION
PUNJAB CABINET MEETING UPDATE – पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान (CM BHAGWANT SINGH MANN) द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक (PUNJAB CABINET MEETING) में कई एहम फैसले लिए गए है।जैसा कि पहले से ही अंदेशा था दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) पंजाब को लेकर कोई ढील नहीं बरतने जा रही। वित्त मंत्री हरपाल चीमा (HARPAL CHEEMA)ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने पंजाब के अलग अलग विभागों के लिए करीब 3000 नौकरियों को प्रवानगी दी है।
आज की बैठकों में मान सरकार ने लगभग हरेक वर्ग को खुश करने का प्रयास किया है। शिक्षा ,खेल ,मेडिकल के इलावा न्यायपालिका में भी रोज़गार की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी की जड़ माने जाते अनिवासी भारतीयों (NRI) को भी खुश करने का प्रयास किया गया है। प्रवासी भारतीयों के पंजाब में लंबित क़ानूनी मामलों को निबटाने के लिए मान सरकार ने राज्य में 6 विशेष अदालतें बनाने की घोषणा की है। यह विशेष अदालतें जालंधर ,होशियारपुर ,कपूरथला तथा एस बी एस नगर में स्थापित की जाएँगी। इनके लिए बनते स्टाफ के लिए भी रोज़गार का ऐलान किया गया है।
इसके इलावा मान सरकार लंबित पड़े बिलों को निबटाने के मूड में नज़र आ रही हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि इस बाबत पंजाब सरकार (PUNJAB GOVT.)द्वारा इसी माह 24 और 25 तारीख़ को विशेष सत्र (SPECIAL SESSION) बुलाने जा रही है। जिसमें कईं लंबित क़ानूनी मामलों और बिलों को पास किया जाएगा।