Punjabi News

जालंधर की SPORTS INDUSTRY को सदमा , दो युवा कारोबारियों की RAOD ACCIDENT में मौत

 

PUNJAB NEWS-  जालंधर (JALANDHAR)में घटे दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जालंधर के फुटबॉल चौक (FOOTBALL CHOWK) के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने एक्टिवा सवार 2 युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक स्पोर्टस कारोबारियों (SPORTS BUSINESSMAN)के बेटे हैं। 

    मृतकों की पहचान (31) पकंज निवासी निजात्म नगर और (30) मोहित निवासी बस्ती नौ (BASTI NAU)के रूप में हुई है। पकंज की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार है। बता दें कि ये हादसा देर रात हुआ। इस मामले में पुलिस (POLICE) द्वारा कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने बताया कि देर रात वह बर्थडे पार्टी (BIRTHDAY PARTY)से लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया।