सुखबीर बादल ने ली अकाली दल की सदस्य्ता , दादूवाल को बताया ‘ एजेंसी का आदमी ‘
गाँव बादल – श्री अकाल तख़्त साहिब के निर्देशानुसार शुरू की गई भर्ती मुहीम के तहत सुखबीर सिंह बादल ने आज गाँव बादल में पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की। पूर्व प्रधान का कहना है कि मात्रा इसी इलाके से ही 40 हज़ार के लोग पार्टी के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 50 लाख मेंबर बनाने का है। जिक्रयोग है श्री अकाल तख़्त साहिब के निर्देशानुसार पार्टी को भंग कर दिया गया था। बलविंदर भुंदड़ फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया के बाद पार्टी प्रधान सहित अन्य पदों का भी चुनाव किया जाएगा।
हरियाणा गुरुद्वारा चुनावों पर सुखबीर बादल ने तसल्ली जताई है। उनका कहना की हरियाणा की संगत ने साबित कर दिया कि वह पंथ हितैषियों के साथ है। बलजीत सिंह दादूवाल पर बोलते उन्होंने कहा कि यह लोग कौम में फुट डालने का काम करते हैं ,जिसको संगत ने नकार दिया है। सुखबीर बादल ने बलजीत दादूवाल को एजेंसी का बंदा कहा है।
वहीँ सात मेंबरी कमेटी का विवाद अभी भी ख़तम नहीं हुआ है। गुरप्रताप वडाला ने आज इस बाबत जथेदार से भी मुलाकात की है। वडाला ने सात मेंबरी कमेटी की कारगुज़ारी पर सवाल उठाया है। वही पार्टी के प्रवक्ता डा. दलजीत चीमा ने कहा कि कमेटी से जुड़ने के लिए वडाला को पहले अनुशासनिक कमेटी के समक्ष पेश होना होगा। लिखित में देने के बाद ही उन्हें परवानगी मिलेगी। चीमा ने कहा कि पार्टी का शपथ पत्र अपनाने के बाद कोई भी बाग़ी नहीं रहेगा। वह अकाली दल परिवार का सदस्य बन जाएगा।