Punjabi News

सुखमीत डिप्टी तथा संदीप नंगल हत्याकांड के 6 मुख्यारोपी हथियारों सहित गिरफ़्तार

 

जालंधर – जून 2021 में सरेआम दिन दिहाड़े क़त्ल किए गए विवादित पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह उर्फ़ डिप्टी तथा मशहूर कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड के मुख्यआरोपियों को अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ़्तार किया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने इस बारे मीडिया को जानकारी दी है।

मिक्की अपहरणकांड के आरोपी रहे जालंधर के पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह उर्फ़ डिप्टी की जून 2021 को दिन दिहाड़े गोलियां मार कर हत्या कर दी गयी थी। डिप्टी अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार हो कर निकला ही था। कि रास्ते में घाट लगाए बैठे बदमाशों ने उसे घेर कर गोलियां मार दी थी। डिप्टी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

देश विदेश में कबड्डी खिलाड़ी के तौर पर कबड्डी प्रमोटर के तौर पर विख्यात संदीप नंगल अम्बियां का भी गैंगस्टरों द्वारा गोलियां मार के क़त्ल कर दिया था। तब सामने आया था कि विदेशों में करवाए जाने वाले कबड्डी टूर्नामेंटों की व्यावसायिक रंजिश को लेकर यह क़त्ल करवाया गया था। इसके तार कैनेडा तथा अमेरिका से भी जुड़े थे।

अब इन्ही वारदातों को सुलझाते हुए काउंटर इंटेलिजेंस ने 6 बदमाशों को 6 विदेशी हथियारों व गोलियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।