Punjabi News

कई सालों बाद फिर न्यू जवाहर नगर में नेपाली नौकर ने किया बड़ा कांड

theft in new jawahar nagar by nepali house keeper

 

PUNJAB NEWS  – जालंधर के न्यू जवाहर नगर में नेपाली नौकर ने बड़ा कांड कर दिया। न्यू जवाहर नगर में कोठी नंबर 131-सी में काम करने वाला नेपाली परिवार घर का सारा सामान, नकदी, ज्वैलरी और लाकर तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) न्यू जवाहर नगर (New Jawahar Nagar) के 131-C कोठी में नेपाली नौकर ने बड़ी चोरी की है। कोठी मालिक कपिल मेहता जम्मू गए हुए थे। बाकी उनका परिवार विदेश में है। आज जब कपिल मेहता जम्मू से वापस लौटे तो देखा कि गेट खुला है, अंदर लाकर टूटा हुआ और नकदी, ज्वैलरी और कई कीमती सामान गायब है। इसके साथ नेपाली नौकर का पूरा परिवार भी गायब था।

सीसीटीवी फुटेज देखा तो दंग रह गए

कपिल मेहता ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो दंग रह गए। नेपाली नौकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कपिल मेहता की कोठी में लाकर तोड़कर सारी नकदी और ज्वैलरी निकाली। इसके बाद दो बड़े सूटकेट में अन्य कीमती सामान पैक कर के चोरी कर के ले गया।

पिछले 4 साल से कर रहा था नौकरी

कपिल मेहता ने बताया कि नेपाली परिवार करीब 4 साल से उनके घर में नौकरी कर रहा था। आज शाम वे जम्मू से लौटे तो नौकर नेपाली परिवार गायब था। नौकर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दो बड़े सूटकेस और एक पिट्ठू बैग में भरकर घर का सारा कीमती सामान चोरी कर ले गया।

कपिल मेहता ने बताया कि 6000 डालर, 50 हजार रुपए चोरी कर ले गया। उन्होंने बस स्टैंड पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से नेपाली नौकर अपने परिवार के साथ उनके वहां नौकरी करता था।