Punjabi News

TORONTO AIRPORT पर लैंडिंग दौरान विमान हादसा ,18 घायल

 

INTERNATIONAL NEWS – कनाडा (CANADA) के टोरंटो (TORONTO) स्थित पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (PEARSON INTERNATIONAL AIRPORT) पर डेल्टा एयर लाइंस (DELTA AIR LINES) का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान में कुल 80 लोग सवार थे, जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स शामिल थे।

        यह विमान अमेरिका के मिनियापोलिस से टोरंटो जा रहा था और लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुर्घटना का कारण फ्लैप एक्चुएटर फेलियर (FAF) माना जा रहा है, जिसके कारण विमान के पंखों पर लगे फ्लैप सही से कार्य नहीं कर पाए, और विमान लैंडिंग के दौरान अचानक पलट गया।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दुर्घटना के समय टोरंटो में तेज बर्फीला तूफान चल रहा था। कनाडा के मौसम विभाग के अनुसार, उस समय हवाएं 65 किमी/घंटा की गति से चल रही थीं। इस तेज हवाओं और बर्फीले तूफान के प्रभाव के कारण भी विमान पलट सकता था। हालांकि, हादसे के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

               कनाडा की परिवहन सुरक्षा बोर्ड (TSB) ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है, और इस मामले में अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) भी सहायता कर रहा है। सुरक्षा अधिकारी विमान की स्थिति, मौसम के प्रभाव और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं ताकि इस दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।इस हादसे के बाद एयरलाइंस और विमानन अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विमान की मरम्मत और तकनीकी जांच भी की जा रही है, ताकि फ्लैप एक्चुएटर फेलियर जैसे मुद्दों को भविष्य में रोका जा सके।