वल्टोहा पेशी का एक और वीडियो आया बाहर , जत्थेदार हरप्रीत बोलते आए नज़र
डेस्क – बेअदबियों व् अन्य मुद्दे को लेकर सरगरम हुए जत्थेदारों द्वारा पूर्व अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा को तलब किये जाने का वीडियो चर्चा में बना हुआ है। वल्टोहा भी उक्त पेशी व् सवाल जवाबों को लेकर किंतु परन्तु कर चुके हैं। इसके बाद जत्थेदारों द्वारा वल्टोहा की अकाली दल सदस्य्ता ख़तम करने के हुक्म दिए गए। जिसको लेकर अकाली नेता ने ख़ुद ही पार्टी की सभी ज़िम्मेवारियों से त्यागपत्र दे दिया था। उक्त मीटिंग तथा कार्यवाही का एक वीडियो बाहर आया था। जिस पर कई सवाल उठाए गए थे।
अब एक और वीडियो वायरल हुई है जिसमें तख़्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह यह कह रहे हैं कि उनके ग्रह मंत्री अमित शाह से अच्छे संबंध हैं। शाह उनसे ख़ास तौर पर मिलने भी आए थे। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि यह तब की बात है जब वह श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार के रूप में सेवा निभा रहे थे।
विरसा सिंह वल्टोहा के सवाल के जवाब में वह कहते हैं कि मेरा तो कांग्रेसी मुख्यमंत्री के साथ भी प्यार था। नेताओं से रिश्ते उनकी अपनी काबलियत के दम पर बने हैं। दरअसल ज्ञानी हरप्रीत सिंह तब चर्चा में आए थे जब वह पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बेटे की शादी में देखे गए थे। इस वीडियो में ज्ञानी हरप्रीत यह भी स्पष्ट करते देखे गए हैं कि इन नेताओं से उनकी बातचीत रोज़ाना नहीं बल्कि साल में एक दो बार ही होती थी।