WAR AGAINST CORRUPTION: पंजाब के इस अधिकारी खिलाफ VIGILANCE ने कसा शिकंजा
PUNJAB NEWS – नगर निगम बठिंडा (MC BATHINDA) के विवादित एक्सीएन (सिविल ब्रांच) (XEN CIVIL BRANCH)के खिलाफ विजिलेंस विभाग (VIGILANCE DEPT.)ने आय से अधिक संपत्ति (DISPROPORTIONATE ASSETS) के मामले में केस दर्ज किया है। विजिलेंस विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके आवास और दफ्तर में छापेमारी की, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुका था। विजिलेंस की जांच में सामने आया कि एक्सीएन के पास आय के ज्ञात स्रोतों से करीब 1.83 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति (ASSETS)है। हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि उनकी अचल और चल संपत्ति की वास्तविक राशि इससे कहीं अधिक हो सकती है, जिसकी विस्तृत जांच गिरफ्तारी के बाद ही संभव होगी।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी एक्सीएन पर शहर में बड़े शोरूम और इमारतों के निर्माण में नियमों की अनदेखी कर मंजूरी देने के आरोप हैं। इस संबंध में उन पर पहले भी कई शिकायतें दर्ज हुई थीं, जिसके चलते उनका बठिंडा से बाहर तबादला कर दिया गया था। लेकिन, राजनीतिक रसूख के चलते वह दोबारा बठिंडा में अपनी पोस्टिंग करवाने में सफल रहे। मामला दर्ज होते ही विजिलेंस विभाग की टीमों ने जुझार सिंह नगर स्थित उनके आवास और नगर निगम दफ्तर पर छापेमारी की, जिससे पूरे नगर निगम में हड़कंप मच गया। लेकिन, आरोपी को पहले ही भनक लग चुकी थी, जिसके चलते वह फरार होने में कामयाब रहा। विजिलेंस विभाग लगातार उनकी तलाश कर रही है और उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
लेकिन, दोपहर बाद से ही उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। कॉलोनाइजरों से गठजोड़, अवैध संपत्ति बनाने के आरोप विजिलेंस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी एक्सीएन के शहर के कई कॉलोनाइजरों के साथ करीबी संबंध हैं, यहां तक कि कुछ अवैध कॉलोनियों में उनकी हिस्सेदारी भी है। पूर्व वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई अनियमितताओं को अंजाम देकर अवैध संपत्ति अर्जित की। अब विजिलेंस की टीमें तेजी से जांच में जुटी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकते हैं। इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।