Punjabi News

“युद्ध नशों विरुद्ध ” के तहत फिरोजपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने नशा बेचने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

Ferozepur News: पंजाब सरकार द्वारा “युद्ध नशों विरुद्ध ” के तहत नशे और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई युद्धस्तर पर जारी है। सरकार ने जनता के सहयोग से नशे के उन्मूलन तक इस संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया है।

इसी मुहिम के तहत आज फिरोजपुर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। एस.एस.पी. फिरोजपुर श्री भुपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में, गांव झुग्गे हजारा, पुलिस थाना फिरोजपुर सदर में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बना नशा तस्कर गुरचरन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह का घर जे.सी.बी. मशीन द्वारा गिरा दिया गया।

उन्होंने बताया कि यह नशा तस्कर भगोड़ा है और इसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। साथ ही, इसने वन विभाग की जमीन पर भी कब्जा कर रखा है, जिसे जल्द ही मुक्त कराया जाएगा।

एस.एस.पी. ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब स भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत, पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही “युद्ध नशों विरुद्ध ” मुहिम और डी.जी.पी. पंजाब श्री गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत फिरोजपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, बीते कुछ दिनों में पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इस मौके पर गांववासियों ने इस ठोस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान का आभार प्रकट किया और जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशा व्यापारियों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई बहुत प्रशंसनीय है।

एस.एस.पी. स भुपिंदर सिंह सिद्धू ने इस अवसर पर लोगों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार पूरी तरह से उनके साथ है और नशे की चपेट में आए लोगों का इलाज कराकर उनके पुनर्वास में पूरी सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में नशा बेचने वाले हर तस्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, उन्होंने नशा बेचने वालों को चेतावनी दी कि वे इस काम को तुरंत छोड़ दें, अन्यथा भविष्य में इसी तरह की और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और नशे से कमाई गई संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा।