Punjabi News

कपूरथला पुलिस ने चलाया “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान, संदिग्धों से पूछताछ

Kapurthala Police Action War Against Drugs

PUNJAB NEWS – पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए शुरू किए गए “युद्ध नशे विरुद्ध” (WAR AGAINST DRUGS) अभियान के तहत कपूरथला पुलिस  (KAPURTHALA POLICE) ने आज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कपूरथला के नशा प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी की।

एस.एस.पी कपूरथला श्री गौरव तुरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री. भगवंत सिंह मान और डीजीपी श्री गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर कपूरथला पुलिस ने कपूरथला और फगवाड़ा के नशा प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, वहीं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कपूरथला शहर में विभिन्न मोहल्लों में पुलिस द्वारा एस.पी और डीएसपी के नेतृत्व में संदिग्धों की तलाश कर रही है और महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच भी कर रही है।