‘नानक’ खत्म करेंगे नशा , दिन चढ़ते हिलाया शाही शहर
Patiala police Action
War Against Drugs
PUNJAB NEWS – पटियाला में महिला नशा तस्कर का घर नेस्तनाबूद करने वाले शाही शहर पटियाला के पुलिस प्रमुख नानक सिंह (NANAK SINGH )न शा तस्करों को बख़्शने के मूड में नहीं है। मान सरकार के मिशन नशों खिलाफ युद्ध (WAR AGAINST DRUGS) के तहत नानक सिंह द्वारा आज सुबह शहर के कई संदिग्ध स्थानों पर रेड की गयी। अभियान में डी आई जी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू भी मुख्य रूप से शामिल थे। दोनों बड़े अधिकारीयों ने खुद घर घर जा कर तलाशी अभियान चलाया। अधिकारीयों ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच व् ज़ज़्बे के प्रति वह इलाके में नशा ख़तम करने के लिए प्रतिबद्ध है। शहर में मौजूद किसी भी नशा तस्कर को बक्शा नहीं जाएगा।
इसी तरह की खबरें जालंधर व् अमृतसर कमिश्नरेट की तरफ से मिल रही है। छापामारी अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सरकार के ख़ौफ़ के चलते कई तस्कर अंडर ग्राउंड हो गए है। यह कहना जल्दबाज़ी भी होगा पर सच यह है कि दो तीन दिन की कारवाई में ही नशे के सौदागर भूमिगत हो गए है।
पुलिस प्रशासन जहाँ दिन चढ़ते अपनी कार्रवाई में लगा था वहीँ सरकार भी मुस्तैद थी। नशे के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री मान द्वारा बनाई सब कमेटी फीड बैक ले रही है। कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा तथा अमन अरोड़ा के नेतृत्व में कमेटी द्वारा बैठक कर अगली रूप रेखा तैयार की जा रही है। सभी कमेटी मेंबरों द्वारा पुरे पंजाब के शहरों को आपस में बाँट कर अभियान को तेज़ करने की बात की गयी है। हरपाल चीमा ने लोगो से अपील की है कि वह नशा पीड़ित युवकों को सरकारी नशा मुक्त केंद्रों में ले जा कर उनका मुफ्त इलाज़ करवाए।