बसंत पर पतंग उड़ाने के शौक़ीन पढ़ लें मौसम का हाल
डेस्क – बसंत का त्यौहार इस सप्ताह के अंत में मनाया जाएगा। पंजाब की बात करें तो यहाँ धार्मिक तौर पर अलग अलग रिवायतों से इसे मनाया जाता है। धार्मिक स्थलों पर स्नान व माथा टेकने के इलावा इस दिन पतंगबाज़ी भी ख़ूब होती है। यह शौंक पूरा करने के लिए मौसम का खुशगवार होना बहुत ज़रूरी है। इस ख़बर में आपको यही जानकारी दी जा रही है।
पंजाब में ठंड से कुछ दिनों की राहत के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट लेनी शुरू कर दी है। तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। विभाग द्वारा आज शीत लहर के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में 24 घंटे तक राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर जारी रहेगी। हालांकि उसके बाद शीत लहर की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन महीने के अंत में लगातार 2 दिन बारिश होने के भी आसार है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 13 जिलों के लिए शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा शामिल हैं। यानि आज सिर्फ दोआबा और माझा जिलों के लिए ही शीतलहर का अलर्ट है और मालवा के किसी भी इलाके में शीतलहर का अलर्ट नहीं है। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसी तरह पठानकोट, माझा में शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते 30-31 जनवरी को पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने माझा और दोआबा क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग ने 30 और 31 जनवरी को होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, मालवा क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है और पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में भी महसूस होगा, जिसके चलते वहां बारिश और बर्फबारी होगी। इसका असर पंजाब के मौसम पर भी पड़ेगा और पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण पंजाब के तापमान में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही पंजाब में 30 और 31 जनवरी को बारिश की संभावना है।