खन्ना में नशा तस्कर के घर पर चला ‘पीला पंजा’ , युद्ध नशे के विरुद्ध जारी
YUDH NASHE DE VIRUDH ACTION IN KAHNNA
PUNJAB NEWS – पंजाब में ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स’ (WAR AGAINST DRUGS) के तहत सरकार नशा तस्करों (DRUG SMUGGLERS) के घरों पर छापेमारी कर रही है और उनकी संपत्तियां जब्त कर रही है। इसके साथ ही अब खन्ना पुलिस (KHANNA POLICE) ने खन्ना में नशा तस्करों (DRUG SMUGGLERS) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने दवा कारोबारी के घर को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसएसपी डॉ. खन्ना की मीट मार्केट पर की गई। नेतृत्व ज्योति यादव ने किया. एसएसपी डाॅ. ज्योति यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिसके तहत नशा तस्करों की संपत्तियों को कब्जे में लेकर जब्त किया जा रहा है। नशा तस्करों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए। यह ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और नीलांबरी विजय जगदाले उप पुलिस महानिरीक्षक, लुधियाना रेंज लुधियाना के दिशा-निर्देशों के तहत खन्ना में चलाया गया। एसएसपी डाॅ. ज्योति यादव ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को नशे का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।