Jalandhar ( punjab e news) ज़िन्दगी कब करवट बदल ले कोई नहीं जानता। जालंधर के एक परिवार नियति के आगे नतमस्तक होने को मजबूर हो गया है। घटना ब्रह्म्पटन की है जहाँ गए जालंधर के एक युवक की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई। युवक का शव जालन्धर पहुंचने पर आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
जालंधर के नेशनल एवेन्यू का रहने वाला पलविंदर सिंह आठ साल पहले यहाँ से कैनेडा के ब्रैह्मटन गया था । जहां वो एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में डिस्पेचर का काम करता था । कुछ दिन पहले उसकी कुछ लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । युवक के माता पिता जालन्धर रहते हैं। इसी के चलते उसके शव को जालन्धर लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस मौके पर इलाके के विधायक राजिंदर बेरी और भारी संख्या में लोग युवक के परिवार से दुख जताने पहुंचे।