New Delhi (punjabenews ) 'लगदी लाहौर दी आ', 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट सूट', 'बन जा रानी' और 'मेड इन इंडिया' जैसे गाने गा चुके गुरु कई वीडियो में नजर आ चुके हैं गुरु रंधावा फ़िल्मी हीरो बनने जा रहे है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अभिनय क्षेत्र में कदम रखना चाहेंगे? उन्होंने कहा, "अगर मौका मिला, तो क्यों नहीं." गुरु ने कहा, "मैंने एक फिल्म साइन भी की है. पहले से ही फिल्म पर करार कर लिया है. अगर सब कुछ ठीक होता है, तो जल्द इसे रिलीज करेंगे, लेकिन मैं गायन से समझौता या पेशे के रूप में अभिनय शुरू करना नहीं चाहता." उन्होंने कहा, "मैं पहले इसे सीखना चाहूंगा और साथ में गायकी भी करना चाहूंगा. सीखना बहुत महत्वपूर्ण है और मैं अपने आसपास की हर चीज से सीखने की कोशिश करता हूं."