Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब में पनप रही गैंगस्टरों की दहशत व खौफ को देखते हुए आज कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में अब ऐसा माहौल बन चुका है कि लोग फोन उठाने से भी डरने लगे हैं। लोगों को डर सताने लगा है कि कहीं किसी गैंगस्टर का फोन तो नहीं। राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में जंगल राज बन चुका है, हर रोज कत्ल की वारदातें हो रही हैं। पंजाब में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं दिख रही, हर तरफ लोगों में दहशत व खौफ की भावना पाई जा रही है।
जिक्रयोग्य है कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही राज्य में क्राइम चरम पर पहुंच चुका है। हर रोज हत्या, मर्डर, लूट व छीनाझपटी की वारदातें सामने आने से लोगों में दहशत व खौफ पाया जा रहा है। वहीं हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की दिन-दिहाड़े गैंगस्टरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद राज्य के लोगों में और भी दहशत पनप गई है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद गैंगस्टर भी काफी एक्टिव हो गए हैं। गैंगस्टरों द्वारा लगातार आम लोगों व नेताओं से फिरौती मांगी जा रही है व उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।