Punjab E News (Jasvinder Kaur):बीते कई दशकों में पंजाब पर चढ़े करीब 3 लाख करोड़ रुपए के कर्ज की जांच का आदेश देने वाले मुख्यमंत्री मान से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग ने पूछा कि क्या वह 40 दिन के कार्यकाल वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लिए गए 7000 करोड़ रुपए के लोन की जांच के आदेश भी देंगे? वड़िंग ने कहा कि अन्य पार्टियां जो बीते 50 साल में नहीं कर सकीं, आप ने 40 दिन में ही कर दिखाया है। वड़िंग ने कहा कि एक दिन के 175 करोड़ रुपए के साथ यदि AAP सरकार अन्य 5 साल सत्ता पर रही तो राज्य पर 3.2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।