Punjab E News (Rajkumar Bhalla):गुरमीत राम रहीम को लेकर आज एक खबर सामने आ रही है। डेरा मुखी राम रहीम को हाई कोर्ट से मिली राहत के बाद पंजाब सरकार को झटका लग सकता है। दरअसल कोर्ट ने राम रहीम के प्रोडक्शन वारंट पर 21 अप्रैल तक रोक लगा दी है। वहीं इस मामले पर कोर्ट ने PM मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि कल के हालात तो संभाले नहीं गए और अब अगर डेरा मुखी को यहां लाया गया तो सरकार कैसे हालात संभाल पाएगी।
बता दें कि आज हाई कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई जिस पर पंजाब के एडवोकेट जनरल ने जवाब के लिए और समय मांगा। वहीं इस पर डेरा मुखी राम रहीम की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट ने कहा कि इससे साफ़ है कि सरकार को इस मामले में कोई जल्दी नहीं है। सरकार का कहना था कि राम रहीम को यहां लाए जाने के लिए सुरक्षा के पुरे इंतजाम किए गए हैं। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद डेरा मुखी के खिलाफ जारी प्रोडक्शन वारंट पर 21 अप्रैल तक रोक लगाते हुए आदेश दिए हैं कि सरकार को इस मामले में जो भी पूछताछ करनी है, वह सुनारिया जेल में जाकर ही करनी होगी।