Punjab E News:साध्वी दुष्कर्म और पत्रकार की हत्या के दोष में सज़ा काट रहे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख Gurmeet ram rahim को पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह हत्याकांड को लेकर आज CBI की स्पेशल कोर्ट द्वारा पंचकूला में फैसला सुनाया गया है। जिसमें ram rahim को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही ram rahim को 31 लाख रुपये और बाकी दोषियों को 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि 19 साल बाद रंजीत के परिवार को इंसाफ मिला है।
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर 2021 को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट द्वारा बलात्कारी गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल, अवतार, जसवीर और सबदील को दोषी करार दिया गया है। वहीं डेरा पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले शार्प शूटर जसवीर और सबदिल को Arms Act के तहत भी दोषी करार दिया गया है।