Jalandhar (punjab e news ) पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी ने आज जालंधर का दौरा किया . इस मौके जालंधर स्थित सर्किट हॉउस में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की इस साल सितम्बर तक पंजाब में भी खेल पालिसी तैयार हो जाएगी जिसके बारे में वोह मुख्या मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात कर चुके हैं . इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में खेल के बजट को भी बढाने के बारे में कहा .
" पंजाब में खेल के स्तर और खिलाड़ियों के मनोबल बढाने के लिए सरकार कई कदम उठाने जा रही है " यह कहना है पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी का . खेल मंत्री आज जालंधर में खेल व्यापारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे . इस मौके पर उन्होएँ पंजाब में खेल और खिलाड़ियों के लिए उठाये जाने वाले क़दमों के बारे में बताया .उन्होंने कहा की पंजाब में खेल का बजट पडोसी राज्यों से काफी कम है इसलिए वो अब मुख्या मंत्री से इस बारे बात करेंगे ताकि जल्द ही पंजाब में भी खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएँ मिल सकें .
उनके अनुसार हरयाणा का खेल बजट 800 करोड़ है जबकि पंजाब का सिर्फ 145 करोड़ है , इसके साथ उन्होंने कहा की एक तरफ जहां विभाग जालंधर के स्पोर्ट्स कोलेज को दुबारा रिवाइव करने जा रहा है वहीँ पटियाला में एक खेल यूनिवर्सिटी बनाने पर विचार कर रहा है जिसके लिए जमीन तकरीबन फाइनल हो चुकी है .