Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक साल की सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा का बयान सामने आया है। रोडरेज मामले में फैसला आने के बाद रंधावा ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रंधावा ने कहा है कि जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई, उसे सुप्रीम कोर्ट ने कर दिखाया है।
जिक्रयोग्य है कि रोडरेज मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू के खिलाफ फैसला सुनाया, जिसमें उन्हें एक साल की सजा के हुक्म दिए हैं। यह रोडरेज मामला 34 साल पुराना है। उस दौरान सिद्धू क्रिकेटर हुआ करते थे और वो अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्कीट में गए थे। वहां पर पार्किंग में उनकी एक 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई। जिस दौरान सिद्धू ने उन्हें घुटने से मारकर गिरा दिया। आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई थी।