Punjab E News:साध्वी दुष्कर्म और पत्रकार की हत्या के दोष में सज़ा काट रहे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख Gurmeet ram rahim को पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह हत्याकांड को लेकर आज CBI की स्पेशल कोर्ट द्वारा पंचकूला में फैसला सुनाया जाना था,लेकिन इस मामले में कोर्ट ने फैसले को 18 अक्तूबर तक सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि इस मामले में मंगलवार को ram rahim सहित 5 आरोपियों को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट द्वारा सजा नहीं सुनाई जा सकी।
बता दें की इस दौरान रंजीत सिंह हत्या मामले का मुख्य आरोपी Gurmeet ram rahim रोहतक सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। जबकि आरोपी कृष्ण लाल,अवतार, सबदिल और जसबीर प्रत्यक्ष रूप से पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट के अंदर मौजूद रहे। इस सुनवाई के बाद फैसले का इंतजार किया जा रहा था,मगर इसे सुरक्षित रख लिया गया।