Punjab E News:पंचकूला में विशेष CBI अदालत में आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख Gurmeet Ram Rahim को रणजीत सिंह हत्याकांड में सजा सुनाई जाएगी। इस सुनवाई के मद्देनजर पंचकूला पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही शहर में हर जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। DSP मोहित हांडा द्वारा आज जारी किए गए आदेशों के तहत Ram Rahim सहित 5 दोषियों की सजा के फैसले के चलते जिले में किसी भी तरह का तनाव पैदा करने, शांति भंग करने और दंगों की आशंकाओं को देखते धारा 144 लागू की गई है।
बता दें की पुलिस के आदेश के अनुसार धारा 144 का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 2017 में साध्वी शोषण मामले में Gurmeet Ram Rahim को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला सहित पूरे हरियाणा, पंजाब में भी डेरा प्रेमियों ने हिंसा और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया था। ऐसे में इस बार रंजीत हत्याकांड के फैसले के बाद भी ऐसी घटना न हो इसको लेकर पुलिस विभाग ने पहले ही अलर्ट करते हुए जिले में सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं।