Punjab E News (Jasvinder Kaur):शिरोमणि अकाली दल को एक बड़ा झटका लगा,जब नगर कौंसिल संगरूर के पूर्व प्रधान और सीनियर अकाली नेता रिपुदमन सिंह ढिल्लों अपने साथियों समेत बादल दल को अलविदा कह शिरोमणि अकाली दल संयुक्त में शामिल हो गए। वहीं सुखदेव सिंह ढींडसा की रिहायश में आज संगरूर से गठजोड़ उम्मीदवार अरविन्द खन्ना और हलका लहरा से उम्मीदवार परमिन्दर सिंह ढींडसा की मौजूदगी में शामिल होने उपरांत ढिल्लों ने कहा कि वह लंबे समय से अकाली दल बादल के साथ जुड़े हुए थे परन्तु शिरोमणि अकाली दल (ब) अब पहले वाला दल नहीं रहा, बल्कि बादल दल तक सीमित होकर रहा गया है। इस पार्टी में मेहनती वर्करों की कोई कद्र नहीं है,सिर्फ परिवारवाद को ही पहल दी जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि अकाली दल बादल की ओर से उन उम्मीदवारों को टिकटों दीं जा रही हैं, जिनका अकाली संघर्ष में कोई भूमिका ही नहीं है,जबकि सुखदेव सिंह ढींडसा ने हमेशा पार्टी से पहले लोक हितों की बात की है और सभी वर्करों को साथ लेकर चलते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बादल दल को अलविदा कह कर ढींडसा का नेतृत्व नीचे शिरोमणि अकाली दल संयुक्त में शामिल होना ही बेहतर समझा। वह पहले भी सुखदेव सिंह ढींडसा और परमिन्दर सिंह ढींडसा का नेतृत्व में लोक सेवा करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर परमिन्दर सिंह ढींडसा ने रिपुदमन सिंह ढिल्लों और साथियों का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि उनको सुखदेव सिंह ढींडसा और पार्टी की ओर से पूरा मान-सम्मान मिलता रहेगा।